राष्ट्रीय मीडिया महासंघ के मण्डल अध्यक्ष अमज़द तो जिलाध्यक्ष बने राजेश
कौशाम्बी जनपद के मोहम्मद अमज़द सिद्दीकी को प्रयागराज मण्डल की कमान तो राजेश साहू को मिली जिलाध्यक्षी
लखनऊ: पत्रकार एवं पत्रकारिता जगत के हित में काम करने वाली संस्था राष्ट्रीय मीडिया महासंघ जिसे एनएमसी के नाम से जाना जाता है, की नई नियुक्ति के क्रम में प्रयागराज मण्डल इकाई व कौशाम्बी की जिला इकाई कमेटी के अध्यक्षों का एलान कर दिया गया है।
विज्ञापन ………..
संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान द्वारा जारी किए गए नियुक्ति पत्र व संगठन के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा गया कि पूर्व से संगठन के प्रति कर्तव्यनिष्ठा व कर्मठता के आधार पर मोहम्मद अमज़द सिद्दीकी को प्रयागराज मण्डल इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है तो राजेश साहू को कौशाम्बी जिलाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। बताते चलें कि पत्रकार मोहम्मद अमज़द सिद्दीकी एवं राजेश साहू संगठन में एक ज़मीनी स्तर के कार्यकर्ता के साथ ही ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, जुझारू एवं सरल स्वभाव के पदाधिकारी माने जाते हैं जिन्होंने निचले स्तर से इस मुकाम तक अपना लोहा मनवाया है।
नियुक्ति के बाद मोहम्मद अमज़द सिद्दीकी एवं राजेश साहू ने संगठन के प्रति और भी लग्न व मेहनत से कार्य करने की बात कही इससे पहले शीर्ष नेतृत्व का आभार भी प्रकट किया है। साथ ही अतिशीघ्र ही कमेटी का विस्तार किये जाने की बात कही है।