अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के गौरवशाली अवसर पर विशेष कार्यक्रम…
देहरादून…अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के गौरवशाली अवसर पर हमारी सब की प्रिय प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रेतोला, महिला आयोग की अध्यक्ष सरोजनी केंतुरा ,महिला कांग्रेस की वाइस प्रेसिडेंट पायल बहल, उर्मिला थापा, आशा शर्मा ने सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
इस अवसर पर पयाल बहल ने कहा कि आज आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल हर क्षेत्र महिलाओं की उपलब्धियों से भरा हुआ है। ये दिन इन्हीं उपलब्धियों को सलाम करने का दिन है। इसके अलावा इन दिन का मकसद महिलाओं के अधिकारों को लेकर जागरुकता फैलाना भी है ताकि उन्हें उनका हक मिल सके और वह पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें।