कैलेंडर का अनावरण
*साडा विरसा साडी शान करीर सोसाइटी*
*पंजाबिया दी शान वखरी*
देहरादून..पंजाबियों के पवित्र त्योहार *लोहड़ी*के पावन पर कैलेंडर का अनावरण माननीय मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी के कर कमलों द्वारा किया गया तथा माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा २६ दिसंबर को *वीर बाल दिवस* घोषित किये जाने पर उनका धन्यवाद भी ज्ञापित किया
कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाते हुए मुख्य तौर पर श्री रवि उनियाल जी का सहयोग प्राप्त हुआ । इसके साथ ही लोहड़ी के पावन अवसर पर सभी को बधाई प्रेषित की गयी । सोसाइटी को मिल रहे प्रेम व सराहना के लिए डाॅ0 अमर जीत कोर ने सभी का स्वागत एवं धन्यवाद किया