जिला पंचायत की बैठक…..
देहरादून ……अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत देहरादून के अवगत कराया है कि 18 दिसंबर, 2021 को जिला पंचायत की बैठक प्रातः 11ः00 बजे से जिला पंचायत सभागार में आहूत की गई है। उन्होंने कहा कि तहसील चैक के पास पंचायत सभागार में 18 दिसंबर को जिला पंचायत की बैठक होगी। इस दौरान पिछली बैठक की कार्यवाही और नियोजन समिति की बैठक की कार्यवाही की पुष्टि होगी और अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चैहान करेगी। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजीव कुमार त्रिपाठी ने यह जानकारी दी है।