वरिष्‍ठ रक्षाधिकारियों को लेकर जा रहा सेना का हेलीकॉप्‍टर तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया है।

वरिष्‍ठ रक्षाधिकारियों को लेकर जा रहा सेना का हेलीकॉप्‍टर तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया है। इसमें 14 लोग सवार थे। हादसे में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका के साथ ही 13 लोगों की मौत हो गई।

वरिष्‍ठ रक्षाधिकारियों को लेकर जा रहा सेना का हेलीकॉप्‍टर तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया है। इसमें 14 लोग सवार थे। हादसे में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका के साथ ही 13 लोगों की मौत हो गई। भारतीय वायु सेना के ट्विटर हैंडिल में इसकी पुष्टि की गई। बताया जा रहा है कि एक घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, हादसा तमिलनाडु के कुन्नूर में हुआ। कुछ घायल लोगों को अस्‍पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में आग लग गई थी। हादसे के पीछे की वजह क्या है इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसकी जानकारी दे दी है। शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट होगा। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह CDS बिपिन रावत के दिल्ली स्थित घर पर गए। यहां पांच से सात मिनट रुकने के बाद वह अपने कार्यालय निकल गए। इसके बाद आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे भी जनरल बिपिन रावत के घर पहुंचे। वहीं वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे। वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, उत्तराखंड में आप नेता कर्नल कोठियाल ने इस घटना पर गहरा दुख जताया। उत्तराखंड कांग्रेस ने तो निधन की सूचना मिलने पर प्रेस वार्ता व अन्य कार्यक्रम स्थगित कर दिए और शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। वहीं, आम आदमी पार्टी ने कल नौ दिसंबर का उत्तराखंड विधानसभा घेराव का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *