उत्तर प्रदेश के 64 जिलों में कोविड कर्फ्यू में ढील दी गई
प्रदेश के 64 जिलों में दुकानें सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक खुल सकेंगी
राज्य में मरीजों के ठीक होने की संख्या अधिक होने की दर 97% पहुंच गई है।
यूपी रिपोर्टर एसबीटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 मामलों में तेजी से कमी आ रही है इसलिए 64 जिलों में कोविड-19 में ढील दी जाएगी लखीमपुर खीरी, गाजीपुर जौनपुर जिले में भी अब उन जिलों की सूची में शामिल हो गए हैं जहां कुल कोविड-19 संख्या 600 से कम है और जहां कोरोना कर्फ्यू में छूट दी जाएगी।
प्रदेश के 64 जिलों में दुकानें सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक खुल सकेंगी। जिन बाकी के 11 जिलों में कोरोना कर्फ्यू पूर्व में छुट नही दी गई है उनमें लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर मुजफ्फरनगर बरेली, गौतम बुध नगर, बुलंदशहर और झांसी शामिल है।
इसी प्रकार रात्रि कालीन कर्फ्यू पूरे प्रदेश में जारी रहेगा। इसी क्रम में राज्य में कोरोना के 32000 मामले ही बचे हैं राज्य में मरीजों के ठीक होने की संख्या अधिक होने की दर 97% पहुंच गई है।