51वें पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह पर सीएम जयराम कर्मचारियों के लिए कर सकते हैं बड़ी घोषणा
हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस का राज्यस्तरीय समारोह मंगलवार को सोलन के ठोडो मैदान में आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश के लिए इस महत्वपूर्ण दिन के समारोह के आयोजन में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए तीन फीसदी अतिरिक्त डीए की घोषणा कर सकते हैं। प्रदेश के कर्मचारी आईएएस अधिकारियों की तर्ज पर 31 फीसदी डीए मांग रहे हैं, जबकि प्रदेश सरकार ने 28 फीसदी डीए का ही संशोधित वेतनमान में प्रावधान किया है। नए वेतनमान से कर्मचारियों के लिए उत्पन्न वेतन विसंगति को दुरुस्त करने के बारे में भी सीएम अन्य विकल्प की घोषणा कर सकते हैं।