5 व 6 नवंबर को हर्षवर्धन चौहान होंगे शिलाई विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर
हिमाचल
पांवटा साहिब
उद्योग, संसदीय कार्य एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान आगामी 05 व 06 नवंबर को शिलाई विधानसभा क्षेत्र में दो दिवसीय प्रवास पर होंगे। इस प्रवास कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री विभिन्न योजनाओं का भूमि पूजन तथा अन्य कार्यक्रमों में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि उद्योग मंत्री 05 नवंबर को प्रातः 11:00 बजे काफोटा में चिकित्सा शिविर का शुभारम् करेंगे। इसके पश्चात सांय 03:00 बजे शिलाई में मिनी सचिवालय के भूमि पूजन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि उद्योग मंत्री 06 नवंबर को प्रातः 11:00 बजे डिग्री कॉलेज भवन रोहनाट के भूमिपूजन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
-०-