45 से 60 आयु वर्ग के लिए 03 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा कॉविड -19 टीकाकरण
हिमाचल
पांवटा साहिब- खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 45 से 60 आयु वर्ग के लिए भी 27 मई 2022 को 03 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया 27 मई 2022 को 45 से 60 आयु वर्ग के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतोन में कॉविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 45 से 60 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।