आईएमए से प्रशिक्षण पूरा कर 341 नौजवान आज सेना का हिस्सा बनें
आईएमए देहरादून
में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया
पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह ने परेड की सलामी ली।
देहरादून । भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा कर देश के विभिन्न राज्यों के 341 नौजवान आज के दिन सेना का हिस्सा बन गए। देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में कड़ा प्रशिक्षण पूरा करने के बाद ये नौजवान देश की रक्षा की शपथ और सेवा का संकल्प लेकर अधिकारी के रूप में सेना में अपनी सेवाएं देंगे।
इस मौके पर आईएमए देहरादून में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह ने परेड की सलामी ली। इस मौके पर सेना के भावी अफसरों का हौसला-अफजाई करते हुए उन्होंने युवा अधिकारियों को चरित्र, अनुशासन व सत्यनिष्ठा के साथ देश की सेवा करने की नसीहत दी।
लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह ने जेंटलमैन कैडेट्स से खुद को राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा यह विश्वास है कि आपका प्रशिक्षण उड़ते हुए रंगों के साथ बाहर आएगा।