21 अप्रैल को पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुरूवाला में आयोजित किया जाएगा स्वास्थ्य मेला – विवेक महाजन 

हिमाचल

स्वास्थ्य मेले में चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न रोगों की नि:शुल्क जांच की जाएगी

पांवटा साहिब  – उपमंडल अधिकारी पांवटा साहिब की अध्यक्षता में आज उपमंडलाधिकारी कार्यलय के सभागार में 21 अप्रैल 2022 को पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुरूवाला में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपमंडलाधिकारी विवेक महाजन ने बताया कि 21 अप्रैल 2022 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुरूवाला में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग की ओर से आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, सुखराम चौधरी द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 21 अप्रैल 2022 को सुबह 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक स्वास्थ्य मेले के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मेडिसिन, बाल रोग, हड्डी रोग, आंख व कान तथा डेंटल, स्त्री रोग, सुगर सहित अन्य रोगों की नि:शुल्क जांच की जाएगी।

इसके अतिरिक्त कोविड़-19 टेस्ट, अनीमिया टेस्ट

तथा कोविड़-19 से बचाव हेतु वैक्सीन भी लगायी जाएगी।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेले में हिमकेयर कार्ड, आयुष्मान कार्ड तथा ई-श्रम कार्ड भी बनाए जाएंगे। इस दौरान ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन भी किया जाएगा।

बैठक में अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग अरशद अहमद, खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा ड़ॉ. अजय देओल, खण्ड विकास अधिकारी रवि प्रकाश जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *