14 जनवरी 2024 को गढ़ी कैंट, देहरादून में नौवां ट्राई सर्विसेज वेटरन्स दिवस कार्यक्रम

 

‘हर काम देश के नाम’

 

14 जनवरी 2024 को गढ़ी कैंट, देहरादून में नौवां ट्राई सर्विसेज वेटरन्स दिवस कार्यक्रम

देहरादून

 

9वां ट्राई सर्विसेज वेटरन्स डे का शुभारम्भ 14 जनवरी 2025 को सुबह 0900 बजे शौर्य स्थल, गढ़ी कैंट में पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ किया जाएगा, इसके बाद शौर्य स्थल युद्ध स्मारक से जसवन्त सिंह स्टेडियम तक वेटरन्स मार्च निकाला जाएगा और इसका समापन 1100 बजे से 1330 बजे तक गढ़ी कैंट के जसवन्त मैदान में एक ईएसएम रैली के साथ होगा।

 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल गुरमित सिंह पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसएम (सेवानिवृत्त), उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल के साथ में तीनों सेनाओं के भूतपूर्व सैनिकों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल भूतपूर्व सैनिकों के मार्चिंग दस्ता को हरी झंडी दिखायेंगे जो शौर्य स्थल से जसवन्त सिंह मैदान तक मार्च करेंगे।

 

रैली की मुख्य बातें इस प्रकार हैं:-

 

• विभिन्न सेना अभिलेख कार्यालयों के स्टॉल।

• एसबीआई, पीएनबी, आईसीआईसीआई, एचआरडीसी के बैंक स्टॉल

• बीमा स्टॉल, जीवन बीमा

• जिला सैनिक बोर्ड.

• स्पर्श सर्विस सेंटर

• एडब्लूपीओ

• कार्ड सेवा सहित ईसीएचएस

• वेटरन्स सहायता केंद्र

• वेलमेड और ग्राफिक युग अस्पतालों द्वारा चिकित्सा और दंत चिकित्सा शिविर।

• पीसीडीए पेंशन के प्रतिनिधि

• उत्तराखंड सरकार की योजनाएं

• नौकरी प्रमाणपत्र और ट्राई स्कूटर जारी करना

• मेडिकल और डेंटल चेकअप

• वीर नारियों का अभिनंदन

• भूतपूर्व सैनिकों को उनके बहुमूल्य योगदान और उपलब्धियों के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र

•सैन्य बैंड और खुखरी नृत्य

• चिकित्सा उपचार और परामर्श प्रदान करने के लिए विशेषज्ञों के साथ चिकित्सा और दंत चिकित्सा शिविर।

 

मेगा ईएसएम रैली हमारे भूतपूर्व सैनिकों के प्रति आभार और समर्थन की सामूहिक अभिव्यक्ति होगी। रैली को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड सब एरिया द्वारा भूतपूर्व सैनिकों को बड़ी संख्या में रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *