10 लाख रू0 की सहायता राशि का भुगतान किया गया।
देहरादून
पुलिस लाइन देहरादून में नियुक्त कां0 श्री मुकेश बडोनी का बीमारी के कारण आकस्मिक निधन हो गया था। दिवंगत श्री मुकेश बडोनी का सैलरी एकाउण्ट जीवन रक्षक निधि के अन्तर्गत बैंक आफ बडौदा में निहित था। जिसमें बैंक आफ बडौदा में प्रचलित जीवन रक्षक निधि एकाउण्ट के प्रावधानों के अन्तर्गत दिवंगत श्री मुकेश बडोनी जी के परिवार को उनकी बीमारी के कारण हुई मृत्यु पर बैंक आफ बडौदा द्वारा 10 लाख रू0 की सहायता राशि का भुगतान किया गया। बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ओर से श्री अरविंद जोशी डी०जी०एम० द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से भेंट कर उन्हें दिवंगत आरक्षी की सहायता राशि का चैक प्रदान किया गया।
पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर पुलिस विभाग में नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों के सैलरी एकाउंट बैंक ऑफ बडौदा की जीवन रक्षक योजना में निहित किये गए है, जिसके तहत उक्त खाता धारक की किसी दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसके परिवार जनों को 01 करोड रू0 तथा बीमारी/प्राकृतिक मृत्यु होने पर 10 लाख रू0 की सहायता राशि प्रदान किये जाने का प्रावधान है।