हिमाचल को देश में दूसरी डोज के 100 प्रतिशत पर पांवटा साहिब में 20 डाक्टरों, 89 हैल्थ वर्कर्स एवं 229 आशा वर्कर्स को किया सम्मानित

एम्स बिलासपुर की OPD के शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पांवटा साहिब में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखा गया

हिमाचल को देश में दूसरी डोज के 100 प्रतिशत पर पांवटा साहिब में 20 डाक्टरों, 89 हैल्थ वर्कर्स एवं 229 आशा वर्कर्स को किया सम्मानित

पांवटा साहिब – हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने तथा देशभर में प्रथम आने की उपलब्धि पर आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, सांसद राज्य सभा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर की OPD का शुभारंभ भी किया।जिसका सीधा प्रसारण प्रदेश के अन्य सभी जिलों के साथ जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की ज्ञान चंद धर्मशाला में बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया।

हिमाचल प्रदेश वैक्सीन का लक्ष्य पूरा कर देश में पहला स्थान प्राप्त कर चुका है जिसके बाद रविवार को पांवटा साहिब में आशा कार्यकर्ताओं सहित डाक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज का लक्ष्य पूरा करने पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह लक्ष्य पूरा करना कोई आसान कार्य नहीं था बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मियों सहित आशा कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिस के फलस्वरूप यह सम्भव हो सका।

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय देओल ने कहा कि राजपुरा स्वास्थ्य खंड में कोरोना वैक्सीन का लक्ष्य पूरा करने में सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने जबरदस्त भूमिका निभाई, जिसके बाद आज उन्हें सरकार की ओर से सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों विशेष तौर पर आशा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया जिनके बिना यह लक्ष्य पूरा करना असम्भव था। उन्होंने कहा कि बिना टीम वर्क वैक्सीन लक्ष्य पूरा करना आसान नहीं था। उन्होंने कहा कोरोना वायरस के खतरे के बीच जिस अदम्य साहस और उत्साह से स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर, हैल्थ वर्कर्स और आशा कार्यकर्ताओं ने काम किया है वह हमेशा स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया जाएगा।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खंड में 1 लाख 47 हजार का लक्ष्य रखा गया था जिससे आगे बढ़ कर यहां 1 लाख 60 हजार का लक्ष्य पूरा किया गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने में जमीनी स्तर पर कार्यरत 20 डॉक्टर, 89 हैल्थ वर्कर्स, 229 आशा कार्यकर्ता तथा अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान नप उपाध्यक्ष ओपी कटारिया, नायब तहसीलदार रणजीत सिंह बेदी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *