हार्दिक पांड्या ने अपनी मैच विनिंग इनिंग का क्रेडिट दिया पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को
नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 42वें मैच में पंजाब किंग्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस की जीत में हार्दिक पांड्या ने अहम भूमिका निभाई और 30 गेंद पर 40 रनों की नॉटआउट पारी खेली। हार्दिक ने अपनी इस मैच विनिंग इनिंग का क्रेडिट काफी हद तक पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को दिया।
हार्दिक ने बताया कि जब शमी की गेंद उनके हाथ पर लगी, इसके बाद उनका खेल पूरी तरह से बदल गया। हार्दिक ने मैच के बाद कहा, सच कहूं तो मैं अपनी इस पारी का क्रेडिट मोहम्मद शमी को भी देना चाहूंगा क्योंकि जब उनकी गेंद आकर मुझे हिट की, तो मैंने पोलार्ड को भी जाकर कहा कि ऐसा लग रहा है कि इसने मेरी आंख खोल दी है। इससे पहले मेरे लिए खेलना मुश्किल हो रहा था। पिछले कुछ समय में मैंने यह सीखा है कि आपके लिए हर मैच, हर मौका एक नया मौका है। हार्दिक ने कहा कि वह ये भूल जाते हैं कि पिछले मैच में या पिछली गेंद पर क्या हुआ और उनका पूरा फोकस वर्तमान में होता है।
हार्दिक पांड्या जब बल्लेबाजी करने आए थे, तब मुंबई इंडियंस की टीम काफी दबाव में थी। 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 61 रनों तक तीन बड़े विकेट गंवा दिए थे। रोहित शर्मा (8), सूर्यकुमार यादव (0) और च्ंिटन डिकॉक (27) पवेलियन लौट चुके थे। पांड्या ने पहले सौरभ तिवारी और फिर कीरोन पोलार्ड के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया है और आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में मुंबई इंडियंस को पहली जीत दिलाई।