हरभजन सिंह ई. टी. ओ द्वारा चल रहे विकास कामों में तेज़ी लाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हिदायतें
पंजाब
हरभजन सिंह ई. टी. ओ द्वारा चल रहे विकास कामों में तेज़ी लाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हिदायतें
फंडों का सही और पारदर्शी तरीके से प्रयोग किया जाये
चंडीगढ़………राज्य में चल रहे विकास कामों की गति को तेज़ करने के लिए अलग-अलग विभागों के अधिकारियों हिदायतें जारी की गई हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से सभी विभागों की तरफ से किये जा रहे विकास कामों की निरंतर निगरानी की जा रही है। आज यहाँ मुख्यमंत्री की हिदायतों के अंतर्गत लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ( ई. टी. ओ.) की अध्यक्षता अधीन विभाग के समूह मुख्य इंजीनियरों के साथ मीटिंग की गई। इस मौके पर सक्तर सिंह बल्ल, संयुक्त सचिव लोक निर्माण विभाग भी मौजूद थे।
मीटिंग के दौरान लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ ने अधिकारियों को हिदायतें जारी की कि राज्य में चल रहे विकास कामों में तेज़ी लाई जाये। उन्होंने साथ ही कहा कि काम के मानक को यकीनी बनाया जाये और सरकारी पैसे का विकास कामों के लिए सही और पूरी पारदर्शिता के साथ इस्तेमाल किया जाये। इसके साथ ही लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि सरकार के पास जन कल्याण और विकास कामों के कामों के लिए फंडों की कोई कमी नहीं है।
मंत्री ने मीटिंग के दौरान नये कामों के टैंडरों की स्थिति का भी जायज़ा लिया और काम जल्द अलॉट करने सम्बन्धी हिदायतें जारी की जिससे उपलब्ध फंडों को इस्तेमाल करके विकास कामों में तेज़ी लाई जा सके। इसके साथ ही पहले से चल रहे कामों में हो रही देरी के कारणों की समीक्षा भी की गई।
विभाग के अधिकारियों की तरफ से निर्माण सामग्री जैसे कि रेत, बजरी, गटका आदि की कम उपलब्धता और प्रशासनिक मंजूरी की लम्बी प्रक्रिया सम्बन्धी लोक निर्माण मंत्री के ध्यान में लाया गया। इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुये मंत्री की तरफ से प्रशासनिक मंजूरी को सरल करने और कार्यकारी इंजीनियर के स्तर तक भी तत्काल कामों के लिए कुछ फंड मुहैया करवाने का प्रस्ताव भेजने के लिए हुक्म जारी किये।
—–
—