हमारे बल्लेबाज़ों को अपने शॉट सलेक्शन में सुधार करने की ज़रूरत : सिमंस

हमारे बल्लेबाज़ों को अपने शॉट सलेक्शन में सुधार करने की ज़रूरत : सिमंस

हमारे बल्लेबाज़ों को अपने शॉट सलेक्शन में सुधार करने की ज़रूरत : सिमंस

दुबई  । इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टी20 क्रिकेट के इतिहास में अपने न्यूनतम स्कोर 55 पर सिमटने के बाद वेस्टइंडीज़ के मुख्य कोच फि़ल सिमंस ने अपने बल्लेबाज़ों से बेहतर मानसिकता और गेम जागरूकता अपनाने को कहा है। सिमंस ने कहा, हमारा शॉट चयन बहुत खऱाब था। इंग्लैंड की गेंदबाज़ी में कुछ भी असाधारण नहीं था और हमारे बल्लेबाज़ उन्हें कई बार खेल चुके हैं। हमें मंगलवार से पहले शॉट के चयन में दस गुना सुधार की दरकार है।

सिमंस ने यह भी कहा कि यूएई में धीमी विकेटों पर विश्व कप होने के बावजूद उनके पावर हिटर अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के मूल्यों से दूर नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा, इस टीम में काफ़ी अनुभव है। किसी भी वक़्त क्रीज़ पर मौजूद दो बल्लेबाज़ ऐसे होंगे जो परिस्थितियों के अनुसार अपने गेम में बदलाव ला सकते हैं।

लेकिन शॉट के चयन और इस बदलाव में हमें सुधार देखना होगा।इस विश्व कप में इंग्लैंड से करारी हार के बाद बात चली कि शायद वेस्टइंडीज़ ने दुबई के पिच को पढऩे में ग़लती की हो। ख़ासकर रॉस्टन चेज़ जैसे एंकर को अंतिम एकादश में जगह ना मिलने पर कुछ सवाल ज़रूर उठे थे। इस पर सिमंस ने कहा, हमसे पिच को पढऩे में कोई चूक नहीं हुई। स्पिनर्स ने विकेट ज़रूर लिए लेकिन शुरुआत में पिच बैटिंग के लिए काफ़ी अनुकूल थी। आप को पहले छह-सात ओवरों का लाभ लेना पड़ता है और आखऱि तक संघर्ष करना पड़ता है। चेज़ ज़रूर अफग़़ानिस्तान के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच में सफल रहे थे लेकिन हमने शनिवार के लिए सही एकादश का चयन किया था।

ओपनर लेंडल सिमंस ऑफ़स्पिनर मोईन अली के ख़िलाफ़ डीप मिडविकेट में बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए। आखऱिी अभ्यास मैच में भी मोहम्मद नबी ने उन्हें इसी तरीक़े से आउट किया था। सिमंस ने माना कि टीम प्रबंधन कुछ खिलाडिय़ों के आउट होने के तरीक़ों से चिंतित है।

उन्होंने कहा, शनिवार को हमारे गेम के प्रति जागरूकता और अनुशासन में कमी ज़रूर थी। सिफऱ् लेंडल ही नहीं हमने सभी खिलाडिय़ों से भी बात की है कि हम बाहर से कैसे परिस्थितियों को परख सकते हैं और अपने गेम को उसी तरह से बदल सकते हैं।
सिमंस ने माना कि विश्व रैंकिंग्स में शीर्ष स्थान पर चल रहे तबरेज़ शम्सी उनकी टीम के लिए एक बड़ा खतरा बन सकते हैं।

हाल ही में जब वेस्टइंडीज़ में साउथ अफ्ऱीका ने टी20 सीरीज़ 3-2 से जीता था तब शम्सी ने चार रन प्रति ओवर से सात विकेट लिए थे। उनमें गेंद को दोनों तरफ़ फिरकी देने की क्षमता है लेकिन सिमंस को भरोसा है कि उनके बल्लेबाज़ शम्सी का तोड़ निकाल लेंगे। उन्होंने कहा, हम उन्हें वेस्टइंडीज़ में देख चुके हैं। लेकिन यूएई में भी कैसे उन्हें ज़्यादा क्षति ना करने देते हुए कैसे उनसे रन बटोरे जाएं इस का अध्ययन भी हमने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed