स्वीप टीम ने पांवटा साहिब की बनौर पंचायत में समझाया वोट का महत्व
हिमाचल
मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करने जाना जरूर
पांवटा साहिब
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अन्तर्गत पांवटा साहिब-58 की उपमंडल स्तरीय स्वीप टीम ने सहायक निर्वाचन अधिकारी पांवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा के मार्गदर्शन में सोमवार को ग्राम पंचायत बनौर में सुव्यवस्थित मतदान के लिए मतदाताओं को शिक्षित किया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ जोगिंदर शर्मा ने मतदान के महत्व पर आधारित कविता से किया। उन्होंने कविता के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरणा दी।
खंड समन्वयक रुखसाना ने स्वीप टीम के ग्राम पंचायत बनौर में आने का उद्देश्य स्पष्ट किया । उन्होंने सभी आशा वर्कर, स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों
का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद करते हुए सभी से आने वाले लोकसभा चुनाव-2024 में मतदान करने का आग्रह किया।
नोडल ऑफिसर धनवीर चौहान ने सभी उपस्थित मतदाताओं को व्यवस्थित मतदान एवं सक्रिय भागीदारी के लिए शिक्षित किया।
स्वीप टीम ने मौजूद सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए शपथ भी ग्रहण करवाई।
जिला सिरमौर निर्वाचन आईकॉन जीवन प्रकाश जोशी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 1 जून 2024 को मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सभी अपनी सक्रिय भागीदारी जरूर सुनिश्चित करें।
इस कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य नेत्र चौहान ने कहा कि इस कार्यक्रम में मौजूद प्रत्येक मतदाता को अब स्वीप टीम के सदस्यों की भांति अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थी, ग्राम पंचायत प्रधान कंठी राम, उप प्रधान रमेश, वार्ड सदस्य, चत्तर सिंह सहित लगभग 70 ग्रामवासियों ने भाग लिया।