स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के संबंध में बैठक अयोजित की गयीं
रुद्रप्रयाग
स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आजादी के 76वीं वर्षगांठ समारोह के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए जो भी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं की जानी हैं वह सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद के सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं शिक्षण संस्थानों में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, संबोधन व अन्य उचित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तथा जिला कार्यालय में प्रातः 9ः30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। उन्होंने नगर पालिका एवं नगर पंचायतों एवं जिला पंचायत को निर्देश दिए हैं कि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उचित साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही सभी अधिकारियों को भी अपने कार्यालय एवं कार्यालय परिसर में विशेष सफाई व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही पर्यावरण के संरक्षण के लिए कार्यालय परिसरों में खाली स्थानों में वृक्षारोपण कराने को भी कहा गया।
उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आजादी के 76वीं वर्षगांठ समारोह होने के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद के अंतर्गत समस्त शिक्षण-संस्थाओं द्वारा प्रातः 7 बजे प्रभात फेरी निकाली जाए। इसके बाद शिक्षण संस्थानों में झंडारोहरण, राष्ट्रगान, खेलकूद, विचार गोष्ठी, प्रदर्शनी, वाद-विवाद/निबंध लेखन प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही खेल विभाग द्वारा चार वर्गों में क्राॅस कंट्री दौड़ का आयोजन करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों तथा शहीद राज्य आंदोलनकारियों के परिजनों को सम्मानित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या (14 अगस्त) व 15 अगस्त की सायं 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक शासकीय भवनों, इमारतों व स्वतंत्रता संग्राम के ऐतिहासिक स्मारकों को प्रकाशमान किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्लास्टिक से बनी विभिन्न सामग्रियों का कम से कम उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में सभी अधिकारी इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें जिसके लिए उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को छात्र-छात्राओं के माध्यम से इसकी सूचना उपलब्ध कराने तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को सभी ग्राम प्रधानों को इसकी सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि सभी व्यक्तियों द्वारा अपने घरों में स्वयं द्वारा झंडा फहराया जा सके तथा राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान हेतु फ्लैग कोड आॅफ इंडिया, 2002 के प्राविधानों का उलंघन न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, जखोली परमानंद राम, मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट, जिला पूर्ति अधिकारी के.के. अग्रवाल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अशोक कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. अखिलेश मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सुशील कुमार कुरील सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे