स्पीकर की तरफ से सिद्धू परिवार के साथ दु:ख व्यक्त
पंजाब
चंडीगढ़…….पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला के परिवार के साथ अफ़सोस व्यक्त किया है। वह आज गाँव मूसे पहुँचे जहाँ उन्होंने सिद्धू परिवार और मरहूम गायक के प्रशंसकों के साथ दु:ख व्यक्त करते हुये कहा कि शुभदीप सिंह सिद्धू ने छोटी उम्र बड़ा यश अर्जित करके अपने गाँव और माता-पिता का नाम देश दुनिया में फैलाया। उन्होंने कहा कि युवा अवस्था में इस तरह चल जाने से देश दुनिया में बसते समूह पंजाबियों में शोक की लहर है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय किसी नौजवान की मौत पर राजनैतिक रोटियाँ सेकने का नहीं है, बल्कि एक साथ बैठने और विचार करने का है कि पंजाब की जवानी को सही दिशा की तरफ किस तरह बढ़ाया जाये जिससे भविष्य में इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से बचाव हो सके।