सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक दल के माध्यम से विकास खण्ड जाखणीधार के छेटी गांव में किया गया मतदान जन-जागरूकता कार्यक्रम।

टिहरी

आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु जनपद स्तर पर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर मतदान जन-जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। शुक्रवार को स्वीप गतिविधि के तहत जिला सूचना कार्यालय के तत्वाधान में नुक्कड़ नाटक दल के माध्यम से गत चुनाव मंे कम मतदान प्रतिशत वाले ग्राम छेटी गांव, विकास खण्ड जाखणीधार में मतदान जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। नुक्कड़ नाटक दल के कलाकरों द्वारा निर्वाचक नामावली में प्रथम बार नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6, भारतीय पासपोर्ट धारक प्रवासी भारतीयों के लिए फार्म-6ए, नामावली से किसी नाम को हटाने के लिए फार्म-7, वर्तमान नामावली में किसी प्रकार के संशोधन, एक ही निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत एक बूथ से दूसरे बूथ में या एक विधानसभा से किसी दूसरी विधानसभा में निवास परिवर्तन, फोटो पहचान पत्र बदलना अथवा दिव्यांग व्यक्ति को मार्क करना हेतु फार्म-8 आदि के संबंध में जानकारी दी गई तथा तत्संबंधी पेम्पलेट वितरित किये गये।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में जनपद में विभिन्न विभागों के माध्यम से ईएलसी गठित कर स्वीप के माध्यम से चुनाव पर गोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, चित्रकला प्रदर्शनी, रैली, महिला चौपाल, 18 वर्ष के विद्यार्थियों का वोटर आईडी कार्ड एवं चुनाव मंे सहभागिता की आवश्यकता विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि अन्य गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, ताकि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *