सर्दियों के सम्मुख मछली पालकों के लिए एडवाइजऱी जारी
पंजाब
सर्दियों के सम्मुख मछली पालकों के लिए एडवाइजऱी जारी
चंडीगढ़…….पंजाब सरकार द्वारा सर्दियों के मौसम के सम्मुख मछली पालकों को एडवाइजऱी जारी की गई है।
पंजाब के मछली पालन, पशु पालन और डेयरी विकास मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सर्दियां बढ़ने के मद्देनज़र राज्य के मछली पालकों को किसी किस्म के नुकसान से बचाने के लिए तालाबों में पानी का स्तर 6-7 फुट रखने के लिए कहा गया है जिससे मछली को ठंड के प्रकोप से बचाया जा सके। इसके इलावा तापमान के अनुसार मछली की ख़ुराक भी घटाने, जैविक खादों का प्रयोग घटाने/बन्द करने, सुबह के समय ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए तालाब में ताज़ा पानी/एरीएटर का प्रयोग करने की सलाह दी गई है।
एडवाइजऱी के मुताबिक मछली पालकों को ऑक्सीजन की गोलियां या पाउडर अपने फार्मों पर ज़रूरी तौर पर रखने के लिए कहा गया है। इसी तरह सर्दियों के मौसम में मछली को बीमारी लगने की अधिक संभावना के सम्मुख मछली के बचाव के लिए तालाब में 400 मिलीलीटर प्रति एकड़ सीफैक्स का प्रयोग करने के लिए कहा गया है।