‘सत्यमेव जयते 2’ में डबल नहीं, ट्रिपल रोल में दिखेंगे जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2 के ट्रेलर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. दर्शकों का ये इंतजार खत्म हो गया. मिलाप मिलन झवेरी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2 का ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया. यह फिल्म आज से ठीक एक महीने बाद यानी 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा दिव्या खोसला कुमार भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं.
फिलहाल, फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो यह बहुत ही जबरदस्त है. इस फिल्म को लेकर पहले ये खबरें सामने आ रही थीं कि इसमें जॉन अब्राहम डबल रोल में नजर आ सकते हैं, लेकिन ट्रेलर के सामने आने के बाद ये खुलासा हुआ कि डबल नहीं, बल्कि जॉन फिल्म में ट्रिपल रोल में दिखने वाले हैं. 3 मिनट और 17 सेंकड लंबे इस ट्रेलर में जॉन अब्राहम का बहुत ही इंटेंस अवतार देखने को मिला है. वो कार उठाते हैं, बाइक उठाते हैं, टेबल तोड़ते हैं और लोगों को पीटने के लिए मंदिर की घंटियों तक का इस्तेमाल करते हैं. जॉन ट्रेलर में अपनी फिट एंट टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए दिखे हैं.
जॉन अब्राहम की ये फिल्म भ्रष्टाचार के ईर्द-गिर्द बुनी गई है. एक तरफ जहां एक बड़े राजनेता के रूप में जॉन दिख रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके दो जुड़वा बेटों के रूप में भी जॉन अब्राहम ही हैं. ट्रेलर में थोड़ी सी झलक दिव्या खोसला कुमार की भी देखने को मिली है. दिव्या काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. वहीं, इसके अलावा पिछली फिल्म की तरह इस फिल्म में भी नोरा फतेही नजर आएंगी. इस फिल्म में एक डांस नंबर होगा, जिसमें नोरा फतेही थिरकते हुए दिखेंगी. ये भी ट्रेलर में देखने को मिला है.
फिल्म के पहले पार्ट की तरह, दूसरा भाग भी भारत में भ्रष्टाचार के मुद्दे से संबंधित है. पुलिस और राजनेताओं से लेकर उद्योगपति और आम आदमी तक, फिल्म हर किसी के जीवन से जुड़े भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाएगी.
अपने उत्साह के बारे में बात करते हुए, अभिनेता जॉन अब्राहम कहते हैं, मुझे बहुत खुशी है कि अब महाराष्ट्र में भी सिनेमाघर फिर से खुल गए हैं और दर्शक सिनेमाघरों में सत्यमेव जयते 2 देख सकते हैं. सत्यमेव जयते 2 जैसी फिल्म बड़े पर्दे के लिए है और उन लोगों के लिए है जो महामारी के कारण सिनेमाघरों में फिल्में नहीं देख पाए हैं, जिन्होंने फिल्म के कुछ हिस्से देखे हैं ऐसे सभी प्रदर्शकों की प्रतिक्रिया उत्साहजनक रही है, वे भी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.
दिव्या खोसला कुमार कहती हैं कि, जॉन और मिलाप के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा. सत्यमेव जयते एक प्रतिष्ठित फिल्म है और मैं सकारात्मक हूं कि दूसरी किस्त फिल्म फ्रेंचाइजी को और ऊंचाई पर उडऩे का एक पंख होगी. मुझे उम्मीद है कि दर्शक और मेरे प्रशंसक मुझे और मेरे परफॉर्मेंस को पसंद करेंगे. सिनेमाघर अब खुल गए हैं और सत्यमेव जयते 2 ने सभी सिनेमा देखने वालों के लिए एक पंच पैक देने का वादा किया है.