सड़क से लेकर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य तक हर समस्या के निस्तारण हेतु ग्राउण्ड पर एक्शन
*त्वरित कार्यवाहीः पल्टन बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु पुलिस विभाग को डीएम ने की 12 लाख की धनराशि निर्गत*
*प्रथम चरण में चिन्हित 15 स्थानों पर स्थापित किए जाएंगे 22 हाईटेक सीसीटीवी कैमरे*
*बाजार में व्यापारियों महिलाओं, आगन्तुकों की सुरक्षा की दृष्टिगत डीएम ने निरीक्षण के दौरान दिए थे सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के निर्देश*
देहरादून
जिलाधिकारी सविन बंसल ने पल्टन बाजार में व्यापारियों एवं महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टिगत व्यापारियों द्वारा लंबे समय से सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की जा रही थी जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। पुलिस विभाग से प्रस्ताव प्रस्तुत होते ही जिलाधिकारी ने रुपए 1205606 मात्र की धनराशि जारी कर दी है। इससे पूर्व महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पिंक बूथ स्थापित कर लिया गया है, डीएम ने अनटाइड फंड जारी की थी धनराशि।
—0—