शुभम सेमवाल को ‘अलकनंदा तू, मैं भागीरथी’ के लिए रोहिप इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मिला ‘बेस्ट डेब्यू शॉर्ट फिल्म’ का अवॉर्ड

राष्ट्रीय खबर/उत्तराखंड
शुभम सेमवाल को ‘अलकनंदा तू, मैं भागीरथी’ के लिए रोहिप इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मिला ‘बेस्ट डेब्यू शॉर्ट फिल्म’ का अवॉर्ड
उभरते हुए फिल्ममेकर और अभिनेता शुभम सेमवाल ने अपनी पहली शॉर्ट फिल्म ‘अलकनंदा तू, मैं भागीरथी’ के लिए रोहिप इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘बेस्ट डेब्यू शॉर्ट फिल्म’ का प्रतिष्ठित अवॉर्ड अपने नाम किया है। उत्तराखंड की पावन भूमि देवप्रयाग में फिल्माई गई इस भावनात्मक प्रेम कहानी ने दर्शकों के दिलों को गहराई से छू लिया।
इस फिल्म में शुभम सेमवाल के साथ मुख्य भूमिका में दिव्या आर्या नजर आई हैं, जिनकी सहज और संवेदनशील अदाकारी ने फिल्म को जीवंत बना दिया।
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी अनुराग सजवाण ने की है, जिन्होंने देवप्रयाग के नैसर्गिक सौंदर्य और भावनात्मक दृश्यों को सुंदरता से कैमरे में कैद किया। संगीतकार अखिल मौर्य ने फिल्म का मधुर और भावपूर्ण संगीत तैयार किया, जिसने कहानी की आत्मा को और भी गहराई दी।
फिल्म को अनुरुद्ध सिंह बघेल ने प्रोड्यूस किया है, जबकि दिव्यांशु सेमवाल ने एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में फिल्म का संचालन किया।
प्रख्यात संगीतज्ञ शैलेश नौटियाल इस प्रोजेक्ट में मेंटॉर के रूप में जुड़े रहे, जिनका मार्गदर्शन पूरी टीम के लिए बेहद प्रेरणादायक रहा।
अंकुश जखवाल, रुद्रप्रयाग क्षेत्र के प्रतिभाशाली अभिनेता, ने फिल्म में एक अहम भूमिका निभाई है।
इसके अतिरिक्त, टीम के अन्य महत्वपूर्ण सदस्यों में शामिल हैं:
अनिकेत सिंह – असिस्टेंट डायरेक्टर
तुषार सिंह रावत – कैमरा अटेंडेंट
दिया पंवार – मेकअप आर्टिस्ट
अंशुमन सक्सेना – लाइन प्रोड्यूसर
शिवम सेमवाल, आदित्य सेमवाल, और अनुभव सेमवाल, जिन्होंने विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
यह शॉर्ट फिल्म Cinefixtional Entertainment के बैनर तले निर्मित की गई है, जोकि युवाओं को मंच देने और सशक्त कहानियाँ प्रस्तुत करने के लिए जाना जाता है।
‘अलकनंदा तू, मैं भागीरथी’ को रोहिप इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मान मिलने के बाद अब इसे कई अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में भी भेजा गया है।
यह फिल्म केवल एक प्रेम कथा नहीं, बल्कि उत्तराखंड की संस्कृति, आत्मा और सुंदरता को परदे पर उतारने की एक संवेदनशील कोशिश है।
पूरी टीम को इस शानदार सफलता के लिए हार्दिक बधाई और भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं!