विवेक महाजन ने आई टी आई पांवटा साहिब में नई स्ट्रीम व जीर्णोद्धार के उद्देश्य से किया सामूहिक निरीक्षण

मिस्रवाला पंचायत, धान ख़रीद केंद्र पीपलीवाला व कई कंपनियों में जाकर वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए किया प्रेरित

पांवटा साहिब – एस डी एम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने आज आई टी आई पांवटा साहिब में जीर्णोद्धार के उद्देश्य से सामूहिक निरीक्षण किया। इस दौरान आई टी आई में उपस्थित अधकारियों के साथ अन्य नई श्रेणियों को भी चालू करने के विषय में चर्चा की गई । उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के दिशा निर्देशानुसार ही आज आई टी आई पांवटा साहिब का निरीक्षण किया गया।

उप मंडल अधिकारी द्वारा मिस्रवाला पंचायत का भी दौरा किया गया। इस दौरान वह पंचायत के प्रधान व पूर्व प्रधान सहित स्थानीय लोगों तथा बाहर से आए अन्य प्रवासियों से मिले। उन्होंने सभी को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के लिए प्रेरित किया।

विवेक महाजन ने आज पांवटा साहिब उप मंडल में स्थापित कंपनियों तथा धान ख़रीद केंद्र पीपलीवाला का दौरा भी किया। जहाँ वह कम्पनियों में कार्यरत बाहर से आए मज़दूरों एवम् कर्मचारियों से मिले तथा उन्हें कोरॉना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करने को कहा । उन्होंने धान ख़रीद केंद्र पीपलीवाला में मज़दूरों एवम् कर्मचारियों तथा बाहर से आने जाने वाले लोगों को दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करने के लिए APMC के कर्मियों तथा FCI के कर्मियों को दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों से अपील भी की कि वह कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि वह इस महामारी से अपने आपको, अपने परिवार को व अपने समाज को बचाकर अपना दायित्व निभा सके।

इस दौरान पीओ डीआरडीए कल्याणी गुप्ता, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के.एल. चौधरी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल कार्यकारी अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी रवि प्रकाश जोशी, अध्यक्ष चैम्बर ऑफ कॉमर्स सतीश गोयल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed