विवेक महाजन ने अधिकारियों सहित बांगराण पुल के मुरम्मत कार्य व वैकल्पिक मार्ग का किया सामूहिक निरीक्षण
हिमाचल
विवेक महाजन ने अधिकारियों सहित बांगराण पुल के मुरम्मत कार्य व वैकल्पिक मार्ग का किया सामूहिक निरीक्षण
पांवटा साहिब
एस डी एम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों सहित बांगराण पुल के मुरम्मत कार्य तथा वैकल्पिक मार्ग का सामूहिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को वांछित दिशानिर्देश भी दिए।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला दण्डाधिकारी आर.के. गौतम ने पांवटा के बांगराण पुल से आगामी 26 जनवरी तक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं। वाहनों की आवाजाही के लिये मानपुर देवड़ा से रामपुर घाट नवादा सड़क में गिरी नदी पर लगभग 7 किलोमीटर दूरी पर स्थित नवादा गांव के पुल को वैकल्पिक तौर पर प्रयोग करने की व्यवस्था की गई है।
आदेशानुसार लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रथम चरण में 29 दिसम्बर 2022 से 26 जनवरी 2023 तक बांगराण पुल की मुरम्मत का कार्य करेंगे।