विवेक महाजन ने अधिकारियों सहित किया सरकारी भवनों का सामूहिक निरीक्षण
हिमाचल
किसान भवन सहित अन्य भवनों का होगा जीर्णोद्धार
पांवटा साहिब
एस डी एम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने अधिकारियों सहित सरकारी भवनों का सामूहिक निरीक्षण किया। जिसमें ऐसे सरकारी भवनों का चयन किया गया जिन्हें मुरम्मत की आवश्यकता है अथवा जिन्हें गिरा कर पुनः निर्माण किया जाना वांछित है।
इस दौरान उन्होंने किसान भवन के नवीनीकरण के लिए अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी को प्रकलन बनाने के निर्देश दिए । उन्होंने बताया कि किसान भवन के पीछे कृषि विभाग का भवन है जोकि जर्जर हालत में है। इसकी मरम्मत या गिरने के लिए कृषि विभाग को प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया ताकि इसकी जगह नया भवन बनाया जा सके।
इसके अतिरिक्त उन्होंने राजस्व विभाग के रिहायशी भवनों का भी निरीक्षण किया तथा उनकी मुरम्मत के लिए अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी को प्रकलन बनाने के निर्देश दिए।