विधानसभा 18- धर्मपुर एवं 19- रायपुर से निर्वाचन में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा पंजिका मूल का अवलोकन किया गया। 

देहरादून ……. विधानसभा धर्मपुर से भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रेस के प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल रू0 7,43644, भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली रू0 6,00216, बसपा प्रत्याशी ललित थापा रू0 32,932, यकेडी प्रत्याशी श्रीमती किरन रावत रू 5,93779, पीपीआई-डी प्रत्याशी दीपक रू0 8,512, सपा प्रत्याशी मौहम्मद नासिर रू0 19,300, बीजेजेपी प्रत्याशी बलवीर कुमार तलवार रू0 43573, आरएसजेआर प्रत्याशी बृजभूषण करनवाल रू0 41830, आरएपी प्रत्याशी मोहर सिंह कटारिया रू0 10212, आप प्रत्याशी योगेन्द्र सिंह चैहान रू0 32,612, एसएसपी प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह नेगी रू0 10,212, आर एलडी प्रत्याशी सरदार खान पन्नू 39966, निर्दलीय प्रत्याशी गुलबहार रू0 23962, जावेद खान रू0 10212, बीर सिंह पंवार 423712, राजेन्द्र प्रसाद गैरोला 10212, सरदार हर किशन सिंह बावा द्वारा रू0 14516 किए गए है।

विधानसभा रायपुर से भाजपा प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ रू0 7,66564, भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रेस के प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट रू0 232308, यूकेडी प्रत्याशी अनिल डोभाल रू0 22050, बसपा प्रत्याशी श्रीमती शमिष्ठा रू0 185673, राजपा प्रत्याशी सुन्दर सिंह रावत रू0 59970, पीपुल्स पार्टी आॅफ इण्डिया डेमोके्रटिक प्रत्याशी रामपाल सिंह रू0 12010, निर्दलीय प्रत्याशी शाहिद राणा रू0 10212, न्याय धर्मसभा पार्टी प्रत्याशी श्रीमती प्रीति डिमरी रू0 12520, राष्ट्रीय समाज दल प्रत्याशी श्रीमती सुमन करनवाल रू0 23000, राईट टू रिकाॅल पार्टी प्रत्याशी राकेश बड़थ्वाल रू0 14932, राष्ट्रीयवादी विकास पार्टी प्रत्याशी जितेन्द्र श्रीवास्तव रू0 252195, आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी गंगा प्रसाद द्वारा रू0 16360 व्यय किए गए है।

विधानसभा धर्मपुर से उत्तराखण्ड रक्षा मोर्चा प्रत्याशी सुन्दर लाल थपलियाल एवं निर्दलीय प्रत्याशी नरेश चन्द्र बौठियाल तथा विधानसभा रायपुर से सपा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह वर्मा, आप प्रत्याशी नवीन पिरशाली , निर्दलीय प्रत्याशी मौ एहसान उपस्थित नहीं हुए, जिन्हे नोटिस जारी किये जा रहे हैं।

व्यय लेखा निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी व्यय/मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चैधरी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण ध्वित्त निंयंत्रक आबकारी मुख्यालय सुनील कुमार रतूड़ी, उप कोषाधिकारी राजीव गुप्ता, सहायक लेखाकार भरत सिंह, राजेन्द्र सिंह रावत, राकेश कुमार, महावीर सिंह, हरेन्द्र सिंह महेन्द्र कुमार राजेश्वर सहित सम्बन्धित कार्मिक प्रत्याशियों के अभिकर्ता उपस्थित थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed