विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ एवं निर्वाचन की तैयारियों व निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था एवं शाांति व्यवस्था के संबंध में आयुक्त गढ़वाल मण्डल सुशील कुमार की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
देहरादून …… बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए क्रमवार निर्वाचन संबंधी अपनाई जाने वाली सभी गतिविधियों की जानकारी दी तथा जनपद के मतदेय स्थलों, निर्वाचन कार्य में कोविड गाइडलाईन के तहत सभी औपचारिकताएं एवं कार्यक्रम यथा कार्मिकों का प्रशिक्षण, पालिंग पार्टियों हेतु सामग्री वितरण की तैयारी, पोलिंग पार्टियों की रवानगी हेतु स्थल, वाहन, स्ट्रोंग रूम, मतगणना स्थल आदि सभी व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसी प्रकार डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्वाचन कार्यों को सफलतापूर्वक सम्पादित करने हेतु पुलिस बल की तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
आयुक्त गढ़वाल मण्डल सुशील कुमार ने निर्वाचन की समस्त गतिविधियों को काविड प्रोटोकाॅल के अनुसार सम्पादित करने तथा इसके लिए सम्पूर्ण व्यवस्थाएं बनाये जाने के निर्देश दिए ताकि निर्वाचन गतिविधियों के सम्पादन के दौरान कार्मिक संक्रमित न हो। उन्होंने प्रशिक्षण स्थल पर थर्मलस्क्रीनिंग मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाने तथा समय-समय पर सैनिटाइजेशन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव ड्यूटी हेतु आरक्षित रखे गए कार्मिकों को विधानसभावार एलर्ट मोड़ में रखने के निर्देश दिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर कार्मिकों को यथा समय संबंधित स्थान पर रिप्लेस किया जा सकें। उन्होंने नोडल अधिकारी वाहन को पोलिंग पार्टियों के आवगमन हेतु पर्याप्त मात्रा में कोविड गाइडलाईन के दृष्टिगत वाहनों की व्यवस्था करने। दिव्यांग एवं अधिक उम्र के मतदाताओं की सहायता हेतु प्रत्येक मतदेय स्थल पर पोलिंग सहायक नियुक्त करने तथा इसके लिए एएनजीओ की सहायता लेने को भी कहा। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को अपने-अपने विधाानसभा क्षेत्रान्तर्गत पोलिंग बूथों का निरीक्षण करने तथा क्षेत्र में फ्लैग मार्च करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित मतदेय स्थल पर पोलिंग पार्टियों की भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्वाचन ड्यूटी में अपने दायित्वों का आयोग के दिशा-निर्देशानुसार बिना किसी हिचक के निर्भिक होकर निर्वहन करने के निर्देश दिए।
बैठक में डीआईजी गढ़वाल पऱिक्षेत्र के.एस नगियाल ने जनपद के सभी सीमावर्ती चैकियों पर आवागमन की पैनी नजर रखने हेतु पुलिस, जिला प्रशासन, आबकारी, लेखा आदि संबंधित विभागों से कार्मिकों को लेते हुए संयुक्त टीम बनाकर अवैद्य शराब, माधक पदार्थ एवं नकदी जिनका उपयोग निर्वाचन को प्रभावित करने में किया जा सकता है पर विशेष नजर रखते हुए विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में डीआईजी गढ़वाल पऱिक्षेत्र के.एस नगियाल, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार एवं डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खण्डूरी, मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, मुख्य नगर आयुक्त/नोडल अधिकारी अचार-सहिंता अभिषेक रोहिला, अपर जिलाधिकारी डाॅ0 शिव कुमार बरनवाल एवं के.के मिश्रा, सयुंक्त मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, सयंुक्त मजिस्ट्रेट आकांशा सिंह, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश अपूर्वा पाण्डेय, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चैधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज उप्रेती, समस्त उप जिलाधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारियों सहित सम्बन्धित नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।