विद्यालयों में छुट्टियां बढ़ना तय, अध्यापकों को बुलाया जा सकता है स्कूल
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ओमिक्रोन वैरिएंट की दस्तक से प्रदेश में खतरा और बढ़ गया है। ऐसे में शिक्षण संस्थानों में छुट्टियां बढ़ सकती हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखने के बाद शिक्षा विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा है। अब कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा करने के बाद फैसला लिया जाएगा कि आगे कितने दिन तक शिक्षण संस्थान बंद रखे जाएंगे। अभी 26 जनवरी तक शिक्षण संस्थान बंद हैं। विभाग यही मानकर चल रहा है कि बच्चों को छोड़कर शिक्षक व अन्य स्टाफ को स्कूल बुलाया जाए, ताकि हर घर पाठशाला व स्कूल से आनलाइन कक्षाएं चल सकें।