विजीलैंस द्वारा अस्पताल का अकाऊन्टेंट 25000 रुपए की रिश्वत लेता काबू
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो
चंडीगढ………पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज सिविल अस्पताल फाजिल्का में तैनात अकाऊन्टेंट-कम-कैशियर, धर्मवीर को 25,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।
आज यहाँ यह जानकारी देते हुए पंजाब विजीलैंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुलजि़म धर्मवीर को शिकायतकर्ता रविन्दर कुमार निवासी मुरादवाला भोमगढ़, जि़ला फाजिल्का की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मुद्दई रविन्दर कुमार के पास सिविल अस्पताल फाजिल्का में कैंटीन का ठेका है और उसकी ओर से मुहैया करवाए जाने वाले खाने आदि के बिल धर्मवीर अकाऊन्टेंट द्वारा पास करवाए जाते हैं। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो से सम्पर्क कर बताया कि उक्त अकाऊन्टेंट ने उससे बिलों को पास करने के बदले 30,000 रुपए की रिश्वत की माँग की है।
प्रवक्ता ने बताया कि विजीलैंस द्वारा शिकायत की जाँच करने के उपरांत उक्त मुलजि़म को शिकायतकर्ता से दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में 25,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ़्तार किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि दोषी के खि़लाफ़ मुकदमा नंबर भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अधीन थाना विजीलैंस ब्यूरो फिऱोज़पुर में मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमे की अगली जाँच-पड़ताल जारी है।