वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

देहरादून
*घटना को अजांम देने वाले 01 विधि विवादित किशोर को पुलिस ने लिया संरक्षण में*
*विधि विवादित किशोर के कब्जे से चोरी हुई बुलेट मोटरसाईकिल हुई बरामद*
*थाना रायपुर*
दिनांक 26/05/2025 को वादी श्री अमित जुयाल पुत्र स्व0 श्री आनन्द मणी जुयाल निवासी राजराजेश्वरी पुरम नहर वाली रोड़ मियांवाला, डोईवाला देहरादून द्वारा थाना डोईवाला में आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि ओम स्पोर्ट्स एण्ड बैडमिंटन एकेडमी की पार्किंग से उनकी रॉयल एनफील्ड बुलेट मो0सा0सं0 – यू0के0 07 एफई-4437 किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल थाना डोईवाला पर अन्तर्गत धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर थाना प्रभारी डोईवाला द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए जानकारियां एकत्रित की गई एंव घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन किया गया तथा दिनाँक 26/05/2025 को चैकिंग के दौरान सीक्यूआई रायपुर के पास से एक विधि विवादित किशोर को चोरी की रॉयल एनफील्ड बुलेट मो0सा0 सं0 UK07-FE-4437 के साथ संरक्षण में लिया गया। विधि विवादित किशोर द्वारा बताया कि उसे रॉयल एनफील्ड बुलेट का शौक था, जिस कारण उसके द्वारा उपरोक्त बुलेट मो0सा0 को चोरी किया गया था।
*बरामदगी का विवरणः-*
रॉयल एनफील्ड बुलेट मो0सा0 सं0 यू0के0 07 एफई-4437
*पुलिस टीम :-*
1- उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल
2- का0 प्रेम पंवार
3- का0 मुकेश कण्डारी