वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

Dehradun
*वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*चोरी की स्कूटी के साथ एक वाहन चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*थाना रायपुर*
वादी श्री शिवांश सेमवाल पुत्र श्री गोवर्धन सेमवाल निवासी मयूर विहार सहस्त्रधारा रोड रायपुर देहरादून ने थाना रायपुर पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनकी स्कूटी होण्डा एक्टिवा संख्या: यू0के0-10-8574 रंग सफेद को वाकिंग वुड सहस्त्रधारा रोड के सामने से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायपुर पर तत्काल संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चेक किया गया साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए घटना में शामिल संधिक्त अभियुक्तो के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा दिनांक 30-04-2025 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त अमित पुत्र प्रमोद कुमार को एम0बी0 होम के पास से चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि जल्दी पैसा कमाने के लालच में उसके द्वारा स्कूटी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
अमित पुत्र प्रमोद कुमार निवासी ब्रह्मावाला खाला, सहस्त्रधारा रोड, रायपुर, देहरादून, उम्र 45 वर्ष
*बरामदगी:-*
स्कूटी होण्डा एक्टिवा संख्या: यू0के0-10-8574 रंग सफेद
*पुलिस टीम:-*
1- उ0नि0 मिथुन कुमार, चौकी प्रभारी मयूर विहार
2- हे0का0 पंकज कुमार
3- का0 गजेन्द्र सिंह