वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

देहरादून
*घटना को अंजाम देने वाले 01 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटर साईकिल हुई बरामद*
*कोतवाली ऋषिकेश*
दिनांक – 21/03/2025 को वादी श्री कीर्ति सिंह नेगी निवासी गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पर लिखित तहरीर दी कि उनका पुत्र अपनी मोटर साइकिल से नटराज चौक की ओर जा रहा था, जहां टीएचडीसी गेट के पास उसका एक्सीडेंट हो गया था। जिस पर उनके द्वारा मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त होने के कारण मोटर साइकिल को वहीं खड़ी कर पुत्र को ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिनांक: 20-03-2025 को जब वह क्षतिग्रस्त मोटर साइकिल को वहां से लेने गये तो मौके पर मोटर साइकिल मौजूद नहीं मिली। वादी द्वारा दी गयी तहरीर पर थाना ऋषिकेश में मु0अ0स0 156/25 धारा 303(2) भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन कर घटना में शामिल संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप शिकायत प्राप्ती के 24 घंटे के अन्दर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक: 21-03-25 को पोस्ट ऑफिस तिराहा आईडीपीएल के पास से अभियुक्त राहुल पुत्र तरेन्द्र को गिरफ्तार किया गया एंव अभियुक्त की निशानदेही पर आईडीपीएल खण्डर की झाडियो से अभियुक्त द्वारा छिपाकर रखी गयी चोरी की मोटर साइकिल को बरामद किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि एक स्थानीय होटल में काम करता है तथा नशे का आदी है, अपने नशे की पूर्ति के लिए उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
*नाम पत्ता अभियुक्त:-*
राहुल पुत्र तरेन्द्र निवासी राधिका इन्कलेव निकट वाटिका फार्म मिस्सरपुर, थाना कनखल, जिला हरिद्वार
*बरामदगी :-*
घटना में चोरी की गई मोटर साईकिल
*पुलिस टीम:-*
1- उ0नि0 दिनेश राणा
2- अ0उ0नि0 राजकुमार
3- हे0का0 सौरभ वालिया
4- का0 रुपेश
5- का0 दिनेश महर