लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, माननीय उत्तराखंड के राज्यपाल, देहरादून में 14 डोगरा बटालियन के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल हुए

‘हर काम देश के नाम’
*लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, माननीय उत्तराखंड के राज्यपाल, देहरादून में 14 डोगरा बटालियन के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल हुए*
देहरादून
लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, पी.वी.एस.एम, यू.वाई.एस.एम, ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम (सेवानिवृत्त), माननीय राज्यपाल, देहरादून में 14 डोगरा बटालियन के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल हुए। 14 डोगरा बटालियन का गठन 1 जुलाई 1948 को जालंधर छावनी में किया गया था और इस बटालियन को अब तक सात बार यूनिट प्रशंसा से सम्मानित किया गया है।
इस बटालियन के वीर डोगरों को 1 मिलिट्री क्रॉस, 1 भारतीय विशिष्ट सेवा पदक, 2 सेना मेडल, 2 परम विशिष्ट सेवा पदक, 5 अतिविशिष्ट सेवा पदक, 1 शौर्य चक्र, 12 विशिष्ट सेवा पदक, 6 मेंशन-इन-डिस्पैचेस, 1 जीवन रक्षा पदक, 1 तेनजिंग नॉर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार, 49 सेना प्रमुख के प्रशंसा पत्र, 8 उप सेना प्रमुख के प्रशंसा पत्र और 134 आर्मी कमांडर के प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया है।
समारोह के दौरान माननीय राज्यपाल ने बटालियन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उपस्थित सभी जवानों को सम्बोधित किया। इस ऐतिहासिक समारोह में 14 डोगरा के 80 सेवानिवृत्त अधिकारी, 350 सेवानिवृत्त जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) और 500 सेवानिवृत्त अन्य पद ने भाग लिया। इस अवसर पर ले. जनरल अरविन्द दत्ता (से. नि.), ले. जनरल जसबीर सिंह (से. नि.), ले. जनरल एम एस डडवाल (से. नि.), मेजर जनरल संजय हुड्डा और सूबेदार मेजर एवं मानद कैप्टन मनोहर लाल (से. नि.) उपस्थित रहे।
राज्यपाल महोदय ने सेवारत सैनिकों की प्रतिबद्धता, निस्वार्थ समर्पण और सेवा की सराहना की और पूर्व सैनिकों के योगदान की प्रशंसा की। वर्तमान में देहरादून में दूसरी बार तैनात यह बटालियन उत्तराखंड में तीन बार कार्यरत रही है, जिसमें अक्टूबर 2021 में नैनीताल जिले में बाढ़ राहत अभियान ‘ऑपरेशन राहत’ में भागीदारी भी शामिल है।
इस ऐतिहासिक समारोह के शुभ अवसर पर माननीय राज्यपाल महोदय ने सेना डाक सेवा कोर द्वारा 14 डोगरा बटालियन स्पेशल डे कवर का विमोचन किया तथा बटालियन को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कर्नल मयंक माथुर, कमांडिंग ऑफिसर ने भी राज्यपाल महोदय को सम्मान स्वरूप 14 डोगरा बटालियन का स्मृति चिन्ह भेंट किया।
राज्यपाल महोदय ने रेजीमेंट की सराहना करते हुए कहा कि 75 वर्षों को पूरा करने के बाद, आज भी 14 डोगरा बटालियन हमारे महान देश की सेवा में उत्कृष्टता और निस्वार्थ सेवा की ओर अग्रसर है।