लद्दाख क्षेत्र की हनु आर्यन घाटी से 2 शिक्षकों के साथ 14 लड़कों और 11 लड़कियों सहित 25 छात्रों के एक समूह ने आईएमए और आरआईएमसी का दौरा किया

‘हर काम देश के नाम’

 

*लद्दाख क्षेत्र की हनु आर्यन घाटी से 2 शिक्षकों के साथ 14 लड़कों और 11 लड़कियों सहित 25 छात्रों के एक समूह ने आईएमए और आरआईएमसी का दौरा किया*

 

देहरादून

 

लेह-लद्दाख क्षेत्र की हनु आर्यन घाटी के दो शिक्षकों के साथ चौदह छात्रों और ग्यारह छात्राओं सहित पच्चीस विद्धार्थियों का एक समूह भारतीय सेना के फॉर एवर इन ऑपरेशन डिवीजन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता यात्रा पर देहरादून पहुंचा है।

 

ये विद्धार्थी पहली बार लेह-लद्दाख क्षेत्र से बाहर निकलकर भारत का दौरा कर रहे हैं। यात्रा का उद्देश्य पूरे देश में विभिन्न संस्कृति, परंपराओं, विकास, तकनीकी और आर्थिक प्रगति का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने के लिए भारत के अलग – अलग जगहों को प्रदर्शित करके उनका भविष्य बनाना है। यह उन्हें शिक्षा के माध्यम से बेहतर नौकरियां और करियर हासिल करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा।

 

देहरादून में अपने प्रवास के दौरान, इन बच्चों ने भारतीय सशस्त्र बलों के सैन्य प्रशिक्षण के सर्वोत्तम संस्थानों, आईएमए और आरआईएमसी का दौरा किया। हॉल में वीरता और ज्ञान के इतिहास और पृष्ठभूमि पर एक प्रेरक और शैक्षिक फिल्म भी दिखाई गई। उसके बाद उन्होंने कैडेटों के प्रशिक्षण को देखा और एक परिचालन इकाई के सैनिकों के साथ बातचीत भी की।

 

इस दौरे में सशस्त्र बलों में बेहतर कैरियर के अवसरों के लिए उन्हें शिक्षित करने और प्रेरित करने के लिए सभी रैंक के साथ बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्हें राष्ट्रीय एकता के प्रति प्रेरित किया गया और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की सलाह दी गई।

 

विद्यार्थियों और उनके शिक्षकों ने सशस्त्र बलों में समृद्ध परंपरा और कैरियर के अवसरों की जानकारी देने के लिए भारतीय सेना के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed