रुड़की में भारतीय सेना भर्ती रैली का प्रारंभ 11 दिसंबर से

‘हर काम देश के नाम’

 

रुड़की में भारतीय सेना भर्ती रैली का प्रारंभ 11 दिसंबर से।

 

रुड़की

 

जब रुड़की में प्रतीक्षित भारतीय सेना भर्ती रैली का उम्मीदवारों को बुलावा है “क्या आप अग्निपथ पर चलने के लिए तैयार हैं?”

 

रैली का मैदान उन उम्मीदवारों के लिए तैयार किया गया है जिनकी लिखित परीक्षा अप्रैल माह मैं हो चुकी है ।

 

पैविलियन ग्राउंड, रुड़की में 11 से 21 दिसंबर 2024 तक आयोजित इस रैली के पहले चरण (11 दिस. 2024 से 17 दिस. 2024) में उत्तराखंड के 7 जिलो के पुरुष प्रतिभागी अग्निवीर जनरल ड्यूटी, स्टोर कीपर, टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती के लिए भाग लेंगे और दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के सभी जिलो की महिला प्रतिभागी 19 Dec 2024 से अग्निवीर जनरल ड्यूटी महिला मिलिट्री पुलिस भर्ती हेतु भाग लेंगी ।

 

कठिन मौसम और चुनौतीपूर्ण स्थितियों को देखते हुए रैली उम्मीदवारों की अटल क्षमताओं के प्रदर्शन के लिए तैयार की गई है। रैली में यह उम्मीद की जाती है कि उम्मीदवार सभी कठिनाइयों के खिलाफ अपनी क्षमता को साबित करते हुए प्रतिष्ठान्वित भारतीय सेना में शामिल होने के लिए अपनी योग्यता दिखाएंगे।

 

रैली के मैदान में उम्मीदवारों की अपनी क्षमताएँ ही निर्धारक कारक होंगी और उम्मीदवारों से पुनः निर्देशित किया जाता है कि वे किसी भी धोखेबाजी का शिकार न बनें।

 

रैली सूचना में बताए गए सभी अनिवार्य दस्तावेज़ साथ लाने के लिए भी सभी प्रतिभागियों को सूचित किया जाता है।

 

रैली प्रक्रियाएं कल सुबह 0300 बजे से शुरू होगी।

 

संयोजको ने सभी प्रतिभागियों को उनके समर्पण और क्षमताओं से सफलता की शुभकामनाएं दी हैं।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed