राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में जिला खेल विभाग द्वारा सोमवार को विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी।
टिहरी
राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में जिला खेल विभाग द्वारा सोमवार को विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। अन्डर-14 बालक एवं अन्डर-17 बालिका एवं बालक ने जिला स्तरीय क्रॉस कन्ट्री दौड में आयोजित की गयी। प्रतियोगिता का उद्घाटन उप जिलाधिकारी नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह नेगी के द्वारा किया गया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रॉस कन्ट्री दौड अन्डर-14 बालक वर्ग में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के अंशुमान प्रथम तथा अंशुल द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि रा.इ.का. नरेन्द्रनगर के सूरज तृतीय, अर्जुन चौथे तथा विद्या भारती नरेन्द्रनगर के सौरभ पाँचवा स्थान व अंकित नेगी रा.इ.का. नरेन्द्रनगर छटवें स्थान प्राप्त किया। अन्डर-17 बालिका वर्ग में गुरु राम राय पब्लिक स्कूल की स्वाती प्रथम, रा.वा.इ.का. नरेन्द्रनगर लक्ष्मी द्वितीय, गुरु राम राय पब्लिक स्कूल हिमांशी तृतीय, रा.बा.इ.का. नरेन्द्रनगर ने माही चौथा, गुरु राम राय पब्लिक स्कूल दिपिका पाँचवा व गुरु राम राय पब्लिक स्कूल की ईशा ने छटा स्थान प्राप्त किया। अन्डर-17 बालक वर्ग में अमित यादव रा.इ.का. नरेन्द्रनगर प्रथम, आर्यन श्री पुर्णानंद रा० इ०का० मुनीकिरेती द्वितीय, ललित कार्की राईका नरेन्द्रनगर तृतीय, रोहित रावत राइका नरेन्द्रनगर चौथा स्थान, ललित विष्ट राइका नरेन्द्रनगर पाँचवा स्थान तथा आर्यन सिंह श्री पुर्णानंद राइका नरेन्द्रनगर ने छटा स्थान प्राप्त किया।
टेबल टेनिस प्रतियोगिता-(अन्डर-14 बालिका एवं बालक) दिनांक 27 एवं 28 अगस्त को की गई। अन्डर-14 बालक एवं बालिका एवं अन्डर 17 बालक एवं बालिका में जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता बहुउददेशीय क्रीड़ा भवन नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल में आयोजित की गयी। अण्डर 14 बालिका वर्ग में प्रगति व नेहा को 2-0 से व बालक वर्ग में सूरज ने शुभम को 2-1 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। अन्डर 17 बालिका वर्ग में लक्ष्मी ने ईशा को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। अन्डर 17 बालक वर्ग में नितीन ने सौरभ को 2-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किय। अन्डर 14-बलिका वर्ग में प्रगति ने अदिया को 2-0 से पराजित कर विजेता स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में गौरव ने अंशु को पराजित कर विजेता का खिताब पर कब्जा किया फाइनल मे अन्डर- 17 बालिका वर्ग में रिया कन्तुरा ने लक्ष्मी को 3-1 से हराकर विजेता स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में रोहित कैन्तुरा ने वरुण को हराकर विजेता स्थान प्राप्त किया।
क्रॉसकन्ट्री दौड़ में प्रत्येक आयु वर्ग में प्रथम से छः स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को एवं टेबल टेनिस में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों तथा 27 अगस्त को खेले गये बैडमिण्टन में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को उप जिलाधिकारी नरेन्द्रनगर द्वारा पुरूस्कार प्रदान किये गये।
फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल कार्यालय नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल एवं जिला फुटबाल संघ टिहरी गढ़वाल के समन्वय से दिनांक 28 से 29 अगस्त 2023 तक अन्डर-17 बालकों की जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता बौराड़ी स्टेडियम नई टिहरी में आयोजित की जा रही है। आज का प्रथम मैच बी० मुरम एफ.सी एवं मॉर्डन एफसी के मध्य खेला गया जिसमें वी०पुरम एफसी ने मॉर्डन एफसी को 5-0 पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। वी०पुरम एफसी टीम की ओर से आदित्य चन्द, अक्षत, निर्मल ने एक गोल तथा राजन कुमार ने दो गोल करके अपनी टीम को 5-0 से बड़त दिलाकर अगले चक्र में प्रवेश किया। दूसरा मैच पैन्थर्स एफसी एवं चम्बा एफसी के मध्य खेला गया, जिसमें पॅन्थर्स एफसी की टीम ने चम्बा एफसी को 4-0 से पराजित कर अगले चक्र मे प्रवेश किया। पैन्थर्स एफसी के शंशाक, सुजल, हिमांशु, रक्षित ने एक-एक गोल दाग कर अपनी टीम को अगले चक्र में प्रवेश कराया। आजके मैच मे निर्णायक के रूप मे श्री अनमोल चौहान, आयुष राज, चकधर बद्री व्यायाम शिक्षक एवं श्री मुकेश कुमार प्रवक्ता ने अहम भूमिका निभाई तथा शेष मैच कल खेले जायेगें।