राष्ट्रपति चुनाव 2022 : पंजाब में शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग हुई समाप्त

पंजाब

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. राजू ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न, सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से पोलिंग को यकीनी बनाने के लिए वोटरों का किया धन्यवाद

चंडीगढ़……..पंजाब में आज राष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए वोटिंग शान्ति से समाप्त हुई, जिसमें 114 विधान सभा सदस्यों (विधायकों) ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न, सुरक्षित और शांतमयी ढंग से अपनी वोट डाली। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सी. ई. ओ.) पंजाब डॉ. एस. करुणा राजू ने दी। उन्होंने आगे बताया कि दूसरे राज्यों के किसी भी विधायक और संसद मैंबर ने राज्य के पोलिंग स्थानों पर अपनी वोट नहीं डाली।

डॉ. राजू ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार सभी प्रबंध किये गए थे और सख़्त सुरक्षा के दरमियान पंजाब विधान सभा में निर्वाचन आयोग की तरफ से निर्धारित प्रोग्राम अनुसार प्रात: काल 10 बजे वोटें पडऩी शुुरू हो गई थीं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोई असुखद घटना नहीं घटी।

बैलेट पेपर के द्वारा अपनी वोट डालने वाली प्रमुख शख्सियतों में मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान, विधान सभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां, सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री अमन अरोड़ा और विरोधी पक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा शामिल हैं।

इस सम्बन्धी और जानकारी सांझा करते हुए, सी. ई. ओ. ने कहा कि चुनाव के अंत में चुनाव लड़ रहे हर उम्मीदवार के अधिकारित प्रतिनिधि को फार्म 6 (बैलेट पेपर अकाउंट) की एक कॉपी उपलब्ध करवाई गई है।

जिक्रयोग है कि वोटों का काम मुकम्मल होने के बाद चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नुमायंदों और पर्यवेक्षक की हाजिऱी में बैलेट बॉक्स और अन्य दस्तावेज़ों को लकड़ी के डिब्बे में सील कर दिया गया। सीलबंद पोलड बैलेट बॉक्स और इस्तेमाल की गई और इस्तेमाल न की गई चुनाव सामग्री, आज शाम सहायक रिटर्निंग अधिकारी-कम-सचिव, पंजाब विधान सभा सुरिन्दर पाल और सहायक रिटर्निंग अधिकारी-कम-संयुक्त सचिव, पंजाब विधान सभा राम लोक खटाना की तरफ से हवाई जहाज़ के द्वारा रिटर्निंग अधिकारी को भेजी जायेगी। इस सम्बन्धी सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं, चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नुमायंदों को पहले ही सूचित कर दिया गया है।

———-

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed