राज्य के 25 लाख परिवारों का बिजली बिल ‘ज़ीरो’ आया : हरभजन सिंह ई. टी. ओ.
पंजाब
आगामी महीनों में खपत घटने से और परिवारों को भी मिलेगा लाभ
चंडीगढ़……..मुख्यमंत्री स. भगवंत मान की तरफ से बिजली बिल ‘ज़ीरो’ आने के किये चुनावी वायदे अनुसार राज्य के 25 लाख घरेलू खपतकारों के बिजली बिल ‘ज़ीरो’ आए हैं। पंजाब के बिजली मंत्री स. हरभजन सिंह ई. टी. ओ. ने आज अमृतसर में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुये यह खुलासा किया।
इस मौके पर बोलते हुये स. ई. टी. ओ. ने कहा कि यह पहली बार है कि सरकार शुरुआती साल में ही अपने चुनावी वायदे पूरे कर रही है, नहीं तो सरकारें छोटे-छोटे चुनावी वायदे अपनी सत्ता के आखिरी साल में ही पूरे करती रही हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से 300 यूनिट प्रति महीना दी गई छूट के कारण राज्य के 25 लाख घरेलू खपतकारों के बिजली छेद ‘ज़ीरो’ आए हैं।
बिजली मंत्री ने स्पष्ट किया कि इस बिजली माफी स्कीम के अंतर्गत किसी जाति, धर्म को आधार नहीं बनाया गया, बल्कि हरेक घरेलू खपतकार, जो दो महीनों में 600 यूनिट तक बिजली खपत करेगा, का बिजली बिल ‘ज़ीरो’ आऐगा। यदि कोई इससे अधिक बिजली इस्तेमाल करेगा, उसे बिजली बिल देना पड़ेगा।
बिजली मंत्री ने बताया कि बिजली माफी से बिल सर्कल दो महीनों का होने के कारण खपतकारों को 600 यूनिट मुफ़्त बिजली मिल रही है, जोकि हर आम घर की ज़रूरत से अधिक है। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से दी गई बिजली माफी के कारण अगस्त महीने जो बिल आए हैं, उनमें से 25 लाख खपतकारों को बिल नहीं भरना पड़ेगा।
मंत्री ने बताया कि बीते दिन तक कुल 72 लाख घरेलू खपतकारों में से 42 लाख खपतकारों को बिल भेज दिया गया था, जिसमें से 25 लाख परिवारों को ज़ीरो बिल आया है। इसके इलावा 34 लाख परिवारों को तीन रुपए प्रति यूनिट के साथ रियायती बिजली का लाभ मिला है।
स. ई. टी. ओ. ने कहा कि यह दो महीने सख़्त गर्मी के कारण खपत आम महीनों की अपेक्षा अधिक रहती है, इसलिए गर्मी कम होने के कारण आने वाले महीनों में करीब 85 प्रतिशत खपतकारों को बिजली माफी का लाभ मिलेगा।
————–