यात्रा से रोज़गार को भी मिलता है बढावा…..
उत्तराखण्ड….श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि चारधाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा उत्तराखंड की रीढ़ है। दो साल तक कोरोना वायरस की वजह से यात्रा नहीं चली। जिससे काफी रोजगार कम हुआ है। लेकिन इस बार ईश्वर की कृपा से कोरोना का कहर कम हुआ है, तो यात्रा चरम पर चलने की उम्मीद है।
दरअसल नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने यह विचार पर्वतीय प्रेस क्लब के द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि यात्रा इस बार बेहतर तरीके से चलेगी। श्री हेमकुंड साहिब धाम जाने के लिए हजारों श्रद्धालुओं के द्वारा लगातार गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब में फोन पर जानकारी ली जा रही है। यह इस बात का संदेश है कि यात्रा मार्ग पर जाने के लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। श्री हेमकुंड साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा मार्ग पर 8 गुरुद्वारे हैं। जहां रहने खाने पीने की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। खास बात यह है कि इस बार गोविंदघाट गुरुद्वारे के सभी कमरों में गर्म पानी की व्यवस्था भी की गई है। यात्रा को सुगम करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। हर तरीके की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की जा रही है। जो व्यवस्थाओं में कमियां हैं उन कमियों को पूरा कर व्यवस्था दुरुस्त करने के प्रयास जारी हैं।