मोबाइल टावर से हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*

*घटना को अंजाम देने वाले 02 शातिर चोर आये दून पुलिस की गिरफ्त में*
*अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी की गई 02 रेडियो रिसिवर यूनिट मशीनें की बरामद*
*गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक अभियुक्त पूर्व में भी हत्या तथा चोरी के अभियोग में जा चुका है जेल।*
*कोतवाली पटेलनगर*
वादी श्री नरेश सिह पुत्र श्री बच्चन सिह रॉयल कमाण्ड प्रोटेक्सन ग्रुप निवासी ऋषिनगर सहस्त्रधारा रोड जनपद देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया की रात्रि में उनकी कंपनी की साइट डाउन होने पर उनकी टीम द्वारा जब साइट पर जाकर निरीक्षण किया तो देखा कि अज्ञात चोरों द्वारा साइट से 2 रेडियो रिसीवर यूनिट चोरी कर लिए है। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0-128/25 धारा 303 (2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर सुरागरसी/ पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया, साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में जेल गये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के दौरान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना मे शामिल 02 अभियुक्तों 01- गौरव पुत्र विरेंद्र सिंह तथा 02- अक्षय बालियान पुत्र भंवर पाल को नयागाँव भूडपुर रोड से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों की निशानदेही पर अभियुक्तो द्वारा पास में ही छुपाकर रखी गयी रेडियो रिसीवर यूनिट को बरामद किया गया।
अभियुक्तों से पूछताछ में अभियुक्त अक्षय द्वारा बताया गया कि वो पूर्व में कम्पनी के एक टैक्नीशयन के साथ सहायक के रूप कार्य करता था, ज़िज़ वजह से उसे यह मालूम था उक्त रेडियो रिसिवर यूनिट काफी मंहगी होती हैं, जिस कारण अभियुक्तो द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त पूर्व में भी चोरी तथा हत्या के अभियोग मे जेल जा चुका है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*
1- गौरव पुत्र विरेंद्र सिंह निवासी गांव मोरवा थाना भोपा, जिला मुजफ्फरनगर, उ0प्र0, उम्र 33 वर्ष।
2- अक्षय बालियान पुत्र भंवर पाल सिंह निवासी ग्राम सौरभ थाना शाहपुर, जिला मुजफ्फरनगर, उ0प्र0, उम्र 20 वर्ष
*अभियुक्त से बरामदगी का विवरण :-*
1- चोरी किये गए 02 RRU
*पुलिस टीम :-*
1- उ०नि० दीनदयाल सिह
2- अ०उ०नि० मनवीर चौहान
3- हे०का० मनोज कुमार
4- हे०का० सुनीत कुमार
5- का० अरशद अली
6- का० विकास कुमार
7- का० आबिद अली
8- का० आशीष शर्मा, एसओजी देहरादून