मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में डॉ. संतोष कुमार द्वारा लिखित पुस्तक कोरोना से बचाव: एक सजग पहल का विमोचन किया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में डॉ. संतोष कुमार द्वारा लिखित पुस्तक कोरोना से बचाव: एक सजग पहल का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के प्रभाव से समाज का प्रत्येक वर्ग प्रभावित हुआ, ऐसी परिस्थिति में इस वैश्विक महामारी के दौरान स्वास्थ कर्मियों द्वारा किए गए कार्यों एवं अनुभवों के साथ कोविड महामारी से बचाव एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियो का समावेश पुस्तक में किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुस्तिका समाज से जुडे़ प्रत्येक वर्ग के लिए स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के दौरान चिकित्सकों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा जन सेवा का सराहनीय कार्य किया गया।

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री मोहन सिंह रावत गांववासी, पुस्तक के लेखक एम्स के डॉ. संतोष कुमार, सहायक लेखिका सुश्री राखी मिश्रा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *