मुख्यमंत्री मान ने गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब को आती 5 लिंक सड़कों को चौड़ा करने के लिए जारी किए आदेश

पंजाब

.अफसरों को शहीदी जोड़ मेल से पहले काम मुकम्मल करने के दिए हुक्म

.सड़कों की बनावट के दौरान मुख्यमंत्री ने निजी तौर पर देख-रेख की कही बात

चंडीगढ़………साहिबज़ादा जोरावर सिंह और साहिबज़ादा फतेह सिंह और माता गुजरी जी को श्रद्धांजलि भेंट करने के विनम्र प्रयास के तौर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज इस साल शहीदी सभा से पहले गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब से जोड़ने वाली पाँच लिंक सड़कों को 8.19 करोड़ रुपए की लागत से 18 फुट तक चौड़ा करके मज़बूत करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

मुख्यमंत्री मान ने कहा, ‘‘‘यह पवित्र धरती न सिर्फ़ सिखों के लिए बल्कि समूची मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है क्योंकि हर साल छोटे साहिबज़ादों और माता गुजरी जी के शहीदी दिवस पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु नमन करने आते हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पवित्र स्थान पर नतमस्तक होने आती संगत की सुविधा के लिए पाँच लिंक सड़कों को मज़बूत और अपग्रेड किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन सड़कों में जी. टी. रोड से सरहंद शहर वाया खानपुर, सरहन्द रोड़ से भड़ी खेड़ी वाया तलानियां-फ़िरोज़पुर-रायपुर माजरी, गुरुद्वारा श्री ज्योति स्वरूप साहिब से मंडोफल, माधोपुर से ब्रह्ममाजरा साधूढ़ रोड़ वाया सद्दे माजरा और शेखपुरा से खानपुर वाया कुष्ट आश्रम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन सड़कों को उच्च गुणवत्ता के नियमों की पालना करते हुए मज़बूत और अपग्रेड किया जायेगा। भगवंत मान ने बताया कि इस काम के लिए 8.17 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह निजी तौर पर इस समूचे कार्य की निगरानी करेंगे, जिससे इस को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाना यकीनी बनाया जा सके।

भगवंत मान ने कहा कि इस पवित्र धरती पर माता गुजरी जी और साहिबज़ादा जोरावर सिंह और साहिबज़ादा फतेह सिंह की अतुल्नीय शहादत ने सदियों से पंजाबियों को बेइन्साफ़ी और जबर- ज़ुल्म के विरुद्ध लड़ने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि साहिबज़ादों की तरफ से छोटी उम्र में महान बलिदान देने की मिसाल दुनिया के इतिहास में कहीं नहीं मिलती।

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि हर साल शहीदी सभा के दौरान लाखों श्रद्धालु इस पवित्र स्थान के दर्शन करने आते हैं, इसलिए राज्य सरकार की तरफ से इस नगर की नुहार बदली जायेगी। उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थान पर आने वाले श्रद्धालुओं को अपेक्षित सहूलतें प्रदान करना राज्य सरकार का फर्ज बनता है।

भगवंत मान ने कहा कि इस बारे राज्य सरकार उचित व्यवस्था कर रही है। जिससे इस स्थान पर आने वाले किसी भी श्रद्धालु को किसी किस्म की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed