मीत हेयर द्वारा पंजाब के यूथ क्लबों को 1.50 करोड़ रुपए की राशि 31 दिसंबर तक जारी करने के निर्देश  

पंजाब

 

मीत हेयर द्वारा पंजाब के यूथ क्लबों को 1.50 करोड़ रुपए की राशि 31 दिसंबर तक जारी करने के निर्देश

– समाज कल्याण के काम करने वाले और जागरूकता गतिविधियाँ चलाने वाले सभी जि़लों के यूथ क्लबों को मिलेगी राशि

– खेल एवं युवा सेवा मंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान एन.एस.एस. के स्पैशल कैंपों के लक्ष्य पूरे करने के लिए कहा

 

चंडीगढ़………. पंजाब के खेल और युवा सेवा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने राज्य के उन सभी यूथ क्लबों को कुल 1.50 करोड़ रुपए की राशि 31 दिसंबर तक जारी करने के निर्देश दिए हैं, जो समाज कल्याण के कार्यों और जागरूकता गतिविधियाँ चलाने में सार्थक काम कर रहे हैं।

 

अपने दफ़्तर में युवा सेवा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मीत हेयर ने कहा कि जो यूथ क्लब ज़मीनी स्तर पर बढिय़ा काम कर रहे हैं उनकी मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार आगे आकर वित्तीय मदद कर रही है। उन्होंने समूह जि़ला अधिकारियों को निर्देश दिए कि 31 दिसंबर, 2023 तक यूथ क्लबों को वित्तीय राशि जारी की जाये।

 

उन्होंने आगे कहा कि एन.एस.एस. स्कीम के अधीन जि़ला स्तर पर चल रही इकाईयों में अधिक से अधिक स्पैशल कैंपों के लक्ष्य पूरे किये जाएँ। इस मौके पर युवा सेवा विभाग के अधिकारियों द्वारा अन्य योजनाओं सम्बन्धी उठाए गए मुद्दे भी बैठक में विचारे गए। मीत हेयर ने विभाग को समय का साथी बनाने के लिए सारी जानकारी वैबसाईट पर अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यूथ क्लबों को ऐफिलिएटेड करने सम्बन्धी सारी प्रक्रिया वैबसाईट पर ही हो।

बैठक में खेल और युवा सेवा मंत्री ने अच्छे कार्यों एवं गतिविधियों के लिए विभाग की सराहना की। उन्होंने जि़ला स्तर पर विभागीय योजनाओं को चलाने में आ रही कठिनाईयों को दूर करने का भरोसा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed