महामहिम राज्यपाल से मिले बच्चे
देहरादून/प्रेम नगर
श्री सनातन धर्म मन्दिर, प्रेमनगर में स्वामी विवेकानन्द सेवा संस्थान द्वारा संचालित महर्षि वाल्मीकि शिक्षा संस्कार केन्द्र के गरीब परिवारों के बच्चों से कल राज भवन में महामहिम राज्यपाल जी ने भेंट कर उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया। राज्यपाल महोदय ने बच्चों को will power, self control और self dicipline द्वारा अपने जीवन को संवारने के मूल मंत्र दिए।
सचिव हरीश कटारिया ने संस्था द्वारा किए जा रहे समाजिक कार्यों की जानकारी प्रदान की गई।
केन्द्र के शिक्षक रिया, प्रीत, मनीषा, अमनदीप बच्चों के साथ रहे।
इस अवसर पर मंदिर प्रधान सुभाष माकिन, संस्था अध्यक्ष के के अरोड़ा, हरीश कटारिया, गुलशन माकिन एवम् केन्द्र संचालिका श्रीमती पारुल विश्नोई भी बच्चों के साथ उपस्थित रहे।