महानगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री लाल चंद षर्मा की उपस्थिति में भीम आर्मी से जुड़ेे दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।  

देहरादून..प्रदेष कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भीम आर्मी से जुड़े युवाओं का कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री लाल चंद षर्मा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलवाते हुए कहा भीम आर्मी से जुड़े साथियों के कांग्रेस पार्टी में शािमल होने से आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका लाभ अवश्य मिलेगा। उन्होने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के चलते कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों की संख्या से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा के कुशासन से समाज का हर तबका विषेशकर ग्रामीण व गरीब आदमी त्रस्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पिछले पांच साल के शासन में राज्य का विकास ठप्प हो चुका है। राज्य का कर्मचारी वर्ग परेशान है। पिछली कांग्रेस सरकार के समय जिन जनहित की योजनाओं को शुरू किया गया था भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही उन्हें बंद कर दिया। राज्य की जनता भाजपा के कुशासन से उबरना चाहती है तथा एकबार फिर से कांग्रेस को सत्ता सौंपकर राज्य में विकास को आगे बढाना चाहती है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाली की संख्या में और इजाफा होगा।

भीम आर्मी के मीर हसन, भाई साजीद, तारिक हुसैन, षहजाद अंसारी, जुनैद आलम अंसारी, मौ0 आकिब, षाहआज अंसारी, कैफ अंसारी, षोएब अंसारी, मौ0 उमर, रहमान अहमद, षैकिन, साहिल, साजीद, फिरोज सिद॰की, रिहान कुरैषी, रवि थापा, षाहिद खान, षुभम, अमन, भूपेन्द्र, आसिफ, अनिस अंसारी, आकिल अंसारी, तारिफ हुसैन आदि ने कंाग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर नीरज नेगी, नरेन्द्र राणा, पुनित कुमार सिंह सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *