मंडी बोर्ड द्वारा गेहूँ की खरीद सम्बन्धी मसलों के निपटारे के लिए विशेष कंट्रोल रूम स्थापित

पंजाब

चंडीगढ़…..पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के हुक्मों पर मंडी बोर्ड के मोहाली स्थित हैडक्वाटर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया जिससे एक अप्रैल से शुरू हुए खरीफ के मंडीकरण सीजन के दौरान खरीद कामों सम्बन्धी किसानों और आढ़तियों को पेश मुश्किलों का तत्काल हल निकाला जा सके।

मंडी बोर्ड ने किसानों और आढ़तियों की समस्याओं को तुरंत सुलझाने के लिए संपर्क नंबर भी जारी किये हैं।

किसानों की फ़सल का एक-एक दाना खरीदने के लिए पंजाब सरकार की दृढ़ वचनबद्धता को दोहराते हुये भगवंत मान ने कहा कि गेहूँ की निर्विघ्न खरीद के लिए उचित बंदोबस्त पहले ही किये जा चुके हैं और इस सम्बन्ध में डिप्टी कमीशनरों और खरीद एजेंसियों को ज़रूरी हिदायतें भी जारी की जा चुकी हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि मंडी बोर्ड और फूड और सिविल सप्लाईज़ विभाग के कर्मचारी प्रातःकाल 8बजे से रात 8बजे तक कंट्रोल रूम में उपस्थित रहेंगे जिससे किसानों और आढ़तियों को कोई परेशानी आने पर तुरंत सुलझाया जा सके। प्रवक्ता ने आगे बताया कि किसान और आढ़ती फोन नंबर 0172-5101659, 5101643, 5101605 और 5101650 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed