भारतीय जनता पार्टी के 46, वे स्थापना दिवस के अवसर पर कैंट विधानसभा द्वारा आयोजीत सक्रिय सदस्यता सम्मेलन की अध्यक्षता सरदार पटेल मंडल के अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा की गई ।

देहरादून
भारतीय जनता पार्टी के 46, वे स्थापना दिवस के अवसर पर कैंट विधानसभा द्वारा आयोजीत सक्रिय सदस्यता सम्मेलन की अध्यक्षता सरदार पटेल मंडल के अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा की गई । इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य वक्ता महानगर के सम्मानित अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल , प्रदेश उपाध्यक्ष राज्यमंत्री कुलदीप कुमार , कैंट विधायक सविता कपूर ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया l
महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने बताया कि किस प्रकार भारतीय जनता पार्टी दो सांसदों से लेकर आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई है ये सब आप जैसे करोडो कार्यकर्ताओं की वजह से ही संभव हुआ हैं l आप जैसे सक्रिय सदस्य जनता के बीच में जाकर पार्टी की रीति नीति को बढ़ाने का काम करते हैं सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच में निरंतर कार्य करते रहते हैं इसी वजह से आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने का सौभाग्य मिला l
सम्मलेन में प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा जोगिंदर सिंह पुंडीर , प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान , मंडल अध्यक्ष राहुल चौहान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन गुप्ता, कुंवर जपेन्द्र, महानगर मंत्री गोविंद मोहन , महानगर अध्यक्ष किसान मोर्चा प्रदीप दुग्गल ,पार्षद मीनाक्षी मौर्य, रेनू गेल , प्रवीण नेगी , अंकित अग्रवाल , संजय सिंघल ,महानगर उपाध्यक्ष महिला मोर्चा सुमन सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष अंजू बिष्ट, पूर्व मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल , मनोज काम्बोज , अजय सिंह , राज डिमरी , मुकेश डबराल, रणजीत सेमवाल, विजय गुप्ता, शेखर नौटियाल , संजय अरोड़ा , संतोष कोठियाल, राजकुमार तिवारी, नीरज रतुडी ,गौरव शर्मा , एवं विधानसभा के समस्त समानित ज्येष्ठ श्रेष्ठ पदाधिकारी गण कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।